रामायण मे माता सीता जी कौन थे ?

सीता जी प्रभु श्री राम की धर्म पत्नी हैं. और लव और कुश की माँ हैं. वह राजा जनक की पुत्री हैं. और अयोध्या के राजा दशरथ के घर की बड़ी बहु हैं. सीता जी भारतीय समाज की स्त्री का प्रतिबिम्ब हैं. सीताजी का जन्म बिहार के मिथिला में हुआ था. इसलिए इस स्थान को आज सीतामढ़ी के नाम से जाना जाता हैं.

राजा जनक मिथिला के राजा थे. और उनका वास्तविक नाम सिरध्वज था. उनके पिता का नाम निमि था. और उनके छोटे भाई का नाम कुशध्वज था. त्रेतायुग के समय में मिथिला के राजा जनक अपने अध्यात्मक ज्ञान और तत्वज्ञान के लिए बहुत प्रसिध्द थे. उनके अध्यात्मक ज्ञान और तत्वज्ञान की हर कोई प्रशंसा करता था. कही इतिहासकारों ने राजा जनक को कृषि विशेषज्ञ के रूप में बताया हैं.

सीता जी को राजा जनक की पुत्री होने के कारन जानकी, जनकसुता और जनकात्मजा भी कहा जाता हैं. मिथिला की राजकुमारी होने के कारन सीता जी को मैथिलि और भूमि से मिलने के कारन भूमि पुत्री या भूसुता भी कहा जाता हैं.

सीता जी को राजा जनक की पुत्री होने के कारन जानकी, जनकसुता और जनकात्मजा भी कहा जाता हैं. मिथिला की राजकुमारी होने के कारन सीता जी को मैथिलि और भूमि से मिलने के कारन भूमि पुत्री या भूसुता भी कहा जाता हैं.

माता सीता जी रामायण का प्रमुख किरदार हैं. 

Share Direct to Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *